Uncategorized

दुर्ग में कट्टा दिखाकर डराने वाले कट्टा सहित दबोचे गए गुंडा बदमाश सहित तीन आरोपी गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी भेजे गए जेल

By Dinesh chourasiya

 

दुर्ग फ्रीके थाना मोहन नगर में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक बलेनो कार में सवार कुछ लोग कट्टा जैसा हथियार रख कर आने जाने वालों को डरा धमका रहे हैं।सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदशन पर सूचना तस्दीक हेतु बताए स्थान धमधा रोड पुलिस थाना की टीम रवाना हुई। मौके पर बलेनो कार में सवार संदेहियों को घेरा बंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। तलासी लेने पर एक देशी कट्टा का पाये जाने पर संदेहियो को हिरासत मे लेकर देशी कट्टा के संबध में पुछताछ करने पर टाल मटोल करने लगे। संदेहियो के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना मोहन नगर मे अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को विधिवत् गिरफतार कर न्यायीक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. मनीष सोनी उम्र 37 साल कातुलबोर्ड दुर्ग
02. गुरूनाम सिंह उर्फ लक्की सरदार उम्र 28 साल आदित्य नगर दुर्ग
03. लव कुमार रामटेके उम्र 29 साल निवासी ममता नगर राजनांदगाव

जप्ती- एक बलेनो कार, देशी कट्टा, जिन्दा कारतुश, 05 नग मोबाईल

Related Articles

Back to top button