भिलाई के खुर्सीपार में कटर बाजी सिर और गले में कटर से मारा बदमाशो ने गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के बीच झगड़ा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
By Dinesh chourasiya
भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलहा नाला के पास दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बीच एक युवक ने नाबालिग पर कटर से सिर, गले और जांघ में 3-4 वार किया। नाबालिग को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया गया है।
घायल शेख अखिल ने बताया कि वो गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। तेलहा नाला के पास ही कार्यक्रम था। रात में अपने दोस्तों के साथ कार्यक्रम देख रहा था, तभी वहां शेखर अपने भाई और दोस्तों के साथ पहुंच गया। शेखर किसी बात को लेकर शेख अखिल से बहस करने लगा।
शेख अखिल का कहना है कि शेखर उसका दोस्त है और वो उसे जानता है। झगड़ा होने के बाद वो वहां से जाने लगा। वह सोचा कि दोस्तों के बीच सामान्य झगड़ा हुआ है, लेकिन शेखर उसके भाई और उसके दोस्त ने उसे रास्ते में रोक लिया। वह उससे झगड़ा करने लगे।
इसी दौरान शेख अखिल के भी साथी पहुंच गए। दोनों गुटों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि शेखर ने अपने जेब से कटर निकाला और शेख अखिल के सिर, गले और जांघ में तीन चार वार किया। इससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शेखर अपने दोस्तों के साथ भाग गया।
शेख अखिल के दोस्तों ने डायल 112 को फोन किया। इसके बाद उसे घायल हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। खुर्सीपार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लगातार दुर्ग जिले में चल रहा कटर
दुर्ग जिले में कटरबाजी काफी बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों के भीतर 4 से अधिक कटरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें चार से पांच लोग घायल हुए हैं। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि इसमें कहीं ना कहीं थाना प्रभारी की कार्यशैली की कमी है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गश्त करने के निर्देश दिए हैं।